RS Shivmurti

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पथरी ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत

खबर को शेयर करे

चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के तेंदूईपुर निवासी एक विवाहिता की मंगलवार रात लगभग 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान सीमा देवी, पत्नी दिनेश, के रूप में हुई है। एक सप्ताह पूर्व सीमा देवी का चंदौली नगर स्थित बाबा क्लिनिक एंड नर्सिंग होम में पथरी का ऑपरेशन हुआ था।

RS Shivmurti

परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के चार दिन बाद ही डॉक्टर ने सीमा देवी को घर भेज दिया था। मंगलवार शाम को अचानक उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें वापस बाबा क्लिनिक लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। इस मामले में विवाहिता का ऑपरेशन किस डॉक्टर ने किया, इसका पता नहीं चल सका है।

इस संबंध में चंदौली सीएमओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  मुगलसराय पुलिस ने किया महिला की हत्या का खुलासा: अवैध संबंधों में फंसी थी वारदात
Jamuna college
Aditya