RS Shivmurti

मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

वाराणसी।पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-086/24 धारा 363/366/323/504/506/307 भा0द०वि० व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी से सम्बन्धित वांछित नामजद अभियुक्त सतीश पाल पुत्र श्रीराम पाल निवासी राजीव नगर कालोनी कन्दवा थाना मंडुवाडीह वाराणसी को एफसीआई गेट से मड़ौली की तरफ के रास्ते पर से बरेका चौकी प्रभारी सुरेन्द्र शुक्ला ने मय टीम गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  यूपी में मिड-डे मील की अब होगी रियल टाइम मॉनीटरिंग, दोपहर के भोजन के बाद दी जाएगी अपडेट सूचना
Jamuna college
Aditya