बहराइच जिले में वन विभाग ने सोमवार रात एक आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया। यह भेड़िया गांव में घुस रहा था, जब ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर जाल में फंसा दिया। पिछले 10 दिनों से वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की 500 कर्मियों की टीम इस आदमखोर भेड़िये की तलाश में जुटी थी।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में एक और आदमखोर भेड़िया सक्रिय है, जिसकी तलाश अभी जारी है। पिछले दो महीनों में इन भेड़ियों के हमलों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वन विभाग का दावा है कि जल्द ही दूसरे भेड़िये को भी पकड़ लिया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी।