RS Shivmurti

बहराइच में आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया, एक और की तलाश जारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बहराइच जिले में वन विभाग ने सोमवार रात एक आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया। यह भेड़िया गांव में घुस रहा था, जब ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर जाल में फंसा दिया। पिछले 10 दिनों से वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की 500 कर्मियों की टीम इस आदमखोर भेड़िये की तलाश में जुटी थी।

RS Shivmurti

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में एक और आदमखोर भेड़िया सक्रिय है, जिसकी तलाश अभी जारी है। पिछले दो महीनों में इन भेड़ियों के हमलों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वन विभाग का दावा है कि जल्द ही दूसरे भेड़िये को भी पकड़ लिया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी।

इसे भी पढ़े -  महमूरगंज स्थित बिंद बाग में पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी का जन्मदिन केक काट कर धूमधाम से मनाया गया।
Jamuna college
Aditya