RS Shivmurti

मुख्तार अंसारी की मौत: मजिस्ट्रियल जांच में हार्ट अटैक को बताया गया मौत का कारण, स्लो पॉइजन के आरोप निराधार

खबर को शेयर करे

शिवम तिवारी विक्कू।उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। मुख्तार के परिजनों ने जेल प्रशासन पर स्लो पॉइजन दिए जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया गया था। जिलाधिकारी द्वारा शासन को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्तार की मौत की वजह जहर नहीं, बल्कि हार्ट अटैक थी।

RS Shivmurti

रिपोर्ट में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए हार्ट अटैक की पुष्टि की गई है। इसके अलावा, प्रशासन द्वारा मुख्तार के परिजनों को कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद, वे जांच में सहयोग के लिए उपस्थित नहीं हुए।

मामले की जांच एडीएम वित्त राजस्व राजेश कुमार को सौंपी गई थी। उन्होंने जानकारी दी कि मजिस्ट्रियल जांच में किसी परिजन ने कोई साक्ष्य या बयान नहीं दिया।

इसे भी पढ़े -  यूपी में 21 साल से कम उम्र वालों को नहीं मिलेगी शराब, दिए गए ये निर्देश
Jamuna college
Aditya