वाराणसी।आज के इस डिजिटल युग में फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग की घटनाएं लगातार सामने निकलकर आ रही हैं।
किसी का वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करना हो, ये घटनाएं अब आम हो चली हैं। ब्लैकमेलिंग से जुड़े कई मामलों में तो व्यक्ति डर की वजह से अपनी जीवनभर की कमाई ब्लैकमेलर को दे देता है।सुल्तानपुर निवासी एक युवक ने मडुवाडीह में किराये पर रहने वाले युवती से फेसबुक के जरिये दोस्ती की। इसके बाद युवती का व्हाट्सअप काल पर अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लड़की से सम्बन्ध बनाने की जिद करने लगा।मडुवाडीह में दर्ज हुए मुकदमें के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी एक युवक ने पहले मडुवाडीह क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से फेसबुक के जरिये दोस्ती की। इसके बाद अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लड़की से रेप करने की बात करता रहा और वायरल करने की धमकी देता रहा।इतना ही नहीं बात नहीं मानने पर उसने युवती का न्यूड वीडियो उसके घर वालों को भेज दिया, जिसके बाद पीड़ित युवती ने मडुवाडीह थाने में शिकायत की। आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।