



वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के डुबकियां बाजार पेट्रोल पंप के समीप बृहस्पतिवार को 11.45बजे वाराणसी से गाजीपुर की तरफ हाइवे पर एलपीजी टैंकर के सामने दुसरी लेन से रोडवेज बस अचानक सामने आ गई। रोडवेज बस को बचाने में एलपीजी टैंकर चालक ने रफ्तार में ब्रेक लिया जिससे टैंकर वाराणसी गाजीपुर हाइवे के किनारे पलट गया। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका ।बाद में जेसीबी मशीन से टैंकर को सीधा किया गया।
