विश्वकर्मा समाज के शिल्पकारो को किया सम्मानित
रोहनिया।अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार जिला इकाई वाराणसी की ओर से कनेरी मोहन सराय स्थित अपना दल एस जिला कार्यालय पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री रेखा वर्मा तथा जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल एवं प्रदेश सचिव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाया।जिसके दौरान विश्वकर्मा समाज के शिल्पकार आकाश विश्वकर्मा को अंगवस्त्र के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके उपरांत वाराणसी के सांसद एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिन पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दिया और ईश्वर से उनकी दीर्घायु होने की कामना की।इस अवसर पर मुख्य रूप से अजीत पटेल,रीना वर्मा, अनीता पटेल, राकेश यादव, ओम प्रकाश सिंह, राजकुमार वर्मा, आदर्श, इंद्रजीत, अवधेश, मोहन गिरी, सूरज ,सियाराम पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।