
वाराणासी जिले के पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बसनी बाजार में 47.02 लाख रुपये की लागत से जीआईपोल पर आल-इन-वन सोलर से मार्ग प्रकाश व्यवस्था एवम 94.51 लाख रुपये की लागत से ग्राम सभा पिण्डरा में जीआइपोल पर आल-इन-वन से मार्ग प्रकाश व्यवस्था का शिलान्यास पिण्डरा के विधायक डॉ.अवधेश सिंह ने किया।वही अपने संबोधन में पिण्डरा विधायक ने कहा कि यह मोदी जी व योगी जी के सोच का नतीजा है शहर से सुदूर गांव का चहुमुखी विकास हो रहा है। आज गांव में आम जनमानस को जिन सुविधाओ की आवश्यकता है उसे सरकार प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास कर रही है।
उपस्थित अपर सचिव गुंडकेश शर्मा,अधिसाशी अभियंता सत्यप्रकास वर्मा,जिलामहामंत्री डॉ. जे पी दुबे,रामसनेही सेठ,विनोद दुबे,पप्पू जायसवाल,रामआसरे सिंह,रामु गुप्ता,अवधेश सिंह गुल्लू,वंशनरायन पाठक,संदीप राय,अजय पटेल,सर्मेश सिंह,मण्डल अध्यक्ष डॉ.अशोक गौतम,आशीष सिंह सहायक अभियंता लाला सतीश कुमार सुमन हौशिला पाण्डेय,रमेश पटेल,अभिषेक जायसवाल,डॉ.जय प्रकाश पाल,अतुल रावत बेलवां सहित कई कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।