ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट।गाजीपुर, 27 अगस्त 2024 – गाजीपुर जनपद में स्वाट, सर्विलांस, और थाना गहमर की संयुक्त टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। 26 अगस्त 2024 को मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी के आरोपी प्रेमचंद्र कुमार, विनय कुमार, पंकज कुमार, और विलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से सरकारी 9mm पिस्टल बरामद हुई।
प्रेमचंद्र कुमार की निशानदेही पर पुलिस टीम उसे घटना स्थल पर लेकर गई, जहां से पुलिस जवान प्रमोद और जावेद के मोबाइल और पर्स बरामद किए गए। अचानक, प्रेमचंद्र ने पुलिस उप निरीक्षक सुरेश मौर्या पर हमला कर उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली और भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें प्रेमचंद्र घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए CHC भदौरा भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रेमचंद्र कुमार पर 2018 में हत्या का मामला दर्ज है, जबकि अन्य अभियुक्तों पर विभिन्न शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में शामिल टीम:
- एसटीएफ नोएडा इकाई गौतमबुद्धनगर और जीआरपी डीडीयू
- प्रभारी स्वाट प्रमोद कुमार सिंह और टीम, जनपद गाजीपुर
- प्रभारी सर्विलांस शिवाकांत मिश्रा, जनपद गाजीपुर
- प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र और उनकी टीम, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर
मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से काम किया, जिससे अपराधियों को पकड़ा जा सका और इलाके में कानून व्यवस्था बनी रही। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।