वाराणसी के बड़ी गैबी क्षेत्र में स्थित बाबा गैबी नाथ कुंड के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से वाराणसी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता अमरीश सिंह भोला और पार्षद शरद पांडे ‘मुन्ना’ मौजूद रहे।
सौंदर्यीकरण कार्य का उद्देश्य कुंड की ऐतिहासिकता और धार्मिक महत्व को संरक्षित करते हुए इसे क्षेत्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करना है। उपस्थित नागरिकों ने शिलान्यास के दौरान अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और इस पहल को क्षेत्र की समृद्धि और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम में स्थानीय क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए विधिवत पूजा-अर्चना भी की गई। शिलान्यास के साथ ही इस ऐतिहासिक स्थल को नई पहचान देने की उम्मीदें और अधिक प्रबल हो गई हैं।