ओबरा(सोनभद्र) भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने दूसान पावर सिस्टम के परियोजना निदेशक को संगठन के अध्यक्ष मणिशंकर पाठक के नेतृत्व में ज्ञापन पत्र सौंपा। श्री पाठक ने पत्र के माध्यम से बताया कि 1320 मेगावाट की नव निर्माणित सी प्लांट में कार्य कर रहे दूसान पावर कंपनी के ठेकेदारों के द्वारा श्रमिको का 4 माह से मजदूरी भुगतान नही किया गया है, जिसके कारण हजारों मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गया है, और उनके बच्चों का भरण पोषण व शिक्षा-दीक्षा का कार्य भी बाधित हो रहा है। संगठन के उपाध्यक्ष रणजीत तिवारी ने कहा कि हजारों मजदूर आये दिन प्रदर्शन के माध्यम से अपने हक को लेने को विवश हैं , फिर भी उच्च अधिकारियों द्वारा न्याय उचित कार्यवाही नही किया जा रहा है, जो काफी चिंता जनक है। संगठन के महामंत्री कृष्ण कुमार पाठक ने जानकारी दी कि संगठन के पास आये दिन पीड़ित मजदूरो की शिकायतें मिल रही है, कि मजदूरी का भुगतान माँगने पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मजदूरों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जा रहा है, जो कि बहुत ही निराशाजनक और निन्दनीय कृत्य है। ऐसी स्थिति में अगर आपके द्वारा रक्षाबंधन त्योहार के पहले मजदूरों का भुगतान नही किया जाता है तो संगठन एक बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी दूसान पावर सिस्टम की होगी। ज्ञापन सौंपने के समय संगठन मंत्री तारकेश्वर शुक्ला, कोषाध्यक्ष नवलेश वर्मा, वरिष्ठ सदस्य अरविंद सोनी, मन्तोष कुमार माली, समीर माली मौजूद रहे।
रिपोर्ट – कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र