कोविड अलर्ट: मंडलायुक्त ने लिया कोविड तैयारियों का जायजा, दिए निर्देश

खबर को शेयर करे

वाराणसी में मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने जिले में कोविड-19 के मरीजों की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। अपर निदेशक, स्वास्थ्य, डॉ. एम पी सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि वर्तमान में पाए जा रहे कोविड-19 मरीजों में पुराने वायरस का म्यूटेड वैरिएंट जेएन-1 है, जो सर्दी, खांसी और बुखार जैसे सामान्य लक्षणों के साथ प्रकट हो रहा है। प्रभावित व्यक्ति सामान्य उपचार या स्वतः ही ठीक हो रहे हैं।
जिले में बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। सभी ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो-दो और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक सर्विलांस टीम सक्रिय कर दी गई है। जिला स्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज बीएचयू में एंटीजन किट और आरटीपीसीआर जांच के लिए बीटीएम में सैंपल एकत्र करने की व्यवस्था है। अस्पतालों में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। आइसोलेशन वार्ड आरक्षित किए गए हैं और ऑक्सीजन प्लांट्स का मॉक ड्रिल कराया गया है। सभी सरकारी अस्पतालों में फीवर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां जांच और उपचार की व्यवस्था है।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि बीएचयू में प्रतिदिन 2000 आरटीपीसीआर जांच की जा सकती है। बीएचयू में 1 आइसोलेशन बेड, 1 एचडीयू बेड, 3 आईसीयू बेड, एसएसपीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय में 10 ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, डीडीयू, पांडेयपुर में 18 ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड और एलबीएस, रामनगर में 11 ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड आरक्षित हैं।
ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुए, सीएमओ ने बताया कि बीएचयू में 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, 604 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 346 जंबो सिलेंडर मौजूद हैं। एसएसपीजी में 1 पीएसए प्लांट, 219 बी टाइप और 100 जंबो सिलेंडर, डीडीयू, पांडेयपुर में 2 पीएसए प्लांट, 54 बी टाइप और 125 जंबो सिलेंडर, तथा एलबीएस, रामनगर में 1 पीएसए प्लांट, 72 बी टाइप और 36 जंबो सिलेंडर उपलब्ध हैं। सभी ऑक्सीजन प्लांट्स का संचालन प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
बैठक में अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाराणसी मंडल, डॉ. एम पी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डीडीयू, पांडेयपुर, डॉ. बृजेश कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, एसएसपीजी, कबीरचौरा, चिकित्सा अधीक्षक, एलबीएस, रामनगर, चिकित्सा अधीक्षक, ईएसआईसी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एस एस कन्नौजिया और पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ, डॉ. शिशिर कुमार उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  जेसीपी के पीआरओ पर कार्रवाई के लिए मंत्री से मिली पीड़िता