
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में रविवार को राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड.- 2025 आयोजित हुई। इस दौरान काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बी.एड. प्रवेश परीक्षा केन्द्रों- राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी, महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, बी.एल.डब्लू., कर्मदेश्वर महादेव इंटर कॉलेज, कंदवा, कमलापति त्रिपाठी बॉयज इंटर कॉलेज, कैंट सहित विश्वविद्यालय के भैरव तालाब परिसर एवं गंगापुर परिसर का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर स्थित वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय और शिक्षा संकाय में आयोजित परीक्षा का भी निरीक्षण किया। कुलपति प्रो. त्यागी ने पारदर्शी, शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधाओं को भी परखा। बता दें कि बी.एड. प्रवेश परीक्षा दो पालियों (प्रथम पाली- पूर्वाह्न 09 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली- अपराह्न 02 से 05 बजे तक) में हुई।