RS Shivmurti

वीर सपूतों की जननी रही है काशी विद्यापीठ : प्रो. ए.के. त्यागी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर काशी विद्यापीठ में हुई प्रार्थना सभा, विश्वविद्यालय परिवार सहित कुलपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि

RS Shivmurti

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर गुरुवार को विश्वविद्यालय परिवार सहित अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कुलपति ने मानविकी संकाय स्थित बापू कक्ष एवं पंत प्रशासनिक भवन के बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद गांधी अध्य्यन पीठ सभागार में प्रार्थना सभा आयोजित हुई। प्रार्थना सभा में कुलपति प्रो. त्यागी ने कहा कि काशी विद्यापीठ की धरती हमेशा से वीर सपूतों की जननी रही है, जो राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करते रहे हैं। काशी विद्यापीठ ने कायरों को नहीं, हमेशा बहादुरों को तैयार किया, जो राष्ट्र एवं समाज निर्माता बने हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चंद्रशेखर आजाद आदि की प्रेरणा एवं आदर्शों पर स्थापित यह विश्वविद्यालय आज भी उनके दिखाए राह पर चल रहा है, इसका उदाहरण काशी विद्यापीठ के वे शिक्षक एवं छात्र हैं जो महाकुंभ श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं। हमें अपने हर अध्यापक व छात्र पर गर्व है।

प्रार्थना सभा में मंच कला के विद्यार्थियों ने ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’, ‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो’, ‘हरि तुम हरो जन की पीर’, ‘कौन ठगवा नगरिया लूटल हो’ एवं ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजनों को प्रस्तुत किया। संचालन भारती कुरील एवं धन्यवाद ज्ञापन गांधी अध्ययन पीठ के निदेशक प्रो. एम.एम. वर्मा ने किया।

इसे भी पढ़े -  भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में पंचवार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन
Jamuna college
Aditya