RS Shivmurti

काशीवासियों और चंदौलीवासियों को जल्द मिलेगी रिंग रोड फेस-2 की सौगात, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

खबर को शेयर करे

जल्द ही काशी और चंदौली को रिंग रोड फेस-2 के माध्यम से जोड़ने का कार्य पूरा होने जा रहा है। यह जानकारी वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दी है। रिंग रोड फेस-2 का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा था, लेकिन गंगा में बढ़ते जलस्तर और बारिश के कारण यह कार्य कुछ समय के लिए रुक गया था। जैसे ही गंगा का जलस्तर कम होगा और बारिश रुकेगी, कार्य फिर से तेजी से शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि फरवरी महीने तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।

RS Shivmurti

रिंग रोड फेस-2 का यह हिस्सा संदहा से लेकर NH-2 तक फैला हुआ है, जो दिल्ली-कोलकाता हाईवे तक की कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इस प्रोजेक्ट का मुख्य अड़चन गंगा नदी पर बन रहे पुल के कारण थी, जिसकी वजह से कार्य में देरी हुई। अब पुल की डिज़ाइन और बाढ़ के परीक्षण पूरे होने के बाद, अक्टूबर महीने तक इसका एक हिस्सा चालू कर दिया जाएगा।

यह रिंग रोड 6 लेन का है, जिसमें से 3 लेन अक्टूबर में और बाकी 3 लेन फरवरी में जनता के लिए खोल दी जाएंगी। परियोजना की कनेक्टिविटी दोनों ओर से पुल से होगी, जिसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मंडलायुक्त ने बताया कि इस प्रमुख परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया था। निर्माण में देरी पुल के पिलर्स की डिजाइन बदलने और कंपनी बदलने के कारण हुई, जिससे इसे पूरा होने में 2 साल अतिरिक्त लगे।

अब, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही रिंग रोड फेस-2 का उद्घाटन होगा और काशीवासियों और चंदौलीवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़े -  गंगोत्री: 10 मई को खुलेंगे गंगोत्री घाम के कपाट
Jamuna college
Aditya