RS Shivmurti

काशी 84 घाट व 12 कुंडों के जल से होगा बाबा का जलाभिषेक

खबर को शेयर करे

विश्वनाथ गली के व्यापारी सावन के तीसरे सोमवार को परंपरागत रूप से  करेंगे बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक

                  
वाराणसी/4 अगस्त 2024/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के तीसरे सोमवार को विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के बैनर तले विश्वनाथ गली के हाजरों के संख्या में व्यापारीजन बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। जलाभिषेक कार्यक्रम के पहले विश्वनाथ गली के व्यापारियों का अपार जनसमूह दशाश्वमेध स्थित चित्तरंजन पार्क पर इक्कठा होकर शोभायात्रा के रूप में डमरूओं की गड़गडाहट एंव शंखनाद के साथ सिंहद्वार से विश्वनाथ गली होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक करेगा।

शोभायात्रा का नेतृत्व महंत शंकर पुरी जी महाराज (महन्त अन्नपूर्णा मठ मंदिर) डॉ. नीलकंठ तिवारी जी ( पूर्व राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, व विधायक, शहर दक्षिणी) करेंगें।

इसे भी पढ़े -  मोहन सराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विरोध में प्रभावित किसानों ने किया बैठक,आगामी लोकसभा की चुनाव में वोट का बहिष्कार करने हेतु लिया निर्णय
Jamuna college
Aditya