ओबरा डैम में घटी इस दर्दनाक घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 20 वर्षीय युवती, श्रेया चौबे, ने ओबरा डैम के गहरे पानी में रेलवे पुल से छलांग लगा दी। श्रेया, जो चोपन थाना क्षेत्र के डाला की निवासी थी, घर में किसी बात से नाराज होकर इस कृत्य को अंजाम दिया।
घटना से पहले, श्रेया ने अपनी स्कूटी पुल के पास खड़ी की और अपनी मां के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा। इसके बाद, उसने अपने रिश्तेदारों को वीडियो भेजे और सबसे पहले अपने मोबाइल को पानी में फेंक दिया। यह सब करने के बाद उसने गहरे पानी में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत तलाश शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक ओबरा, राजेश कुमार सिंह के अनुसार, स्थानीय गोताखोरों की मदद से श्रेया की खोजबीन की जा रही है, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण कोई सफलता नहीं मिल पाई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को सूचित किया जा रहा है ताकि खोजबीन का दायरा बढ़ाया जा सके।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन नावों के जरिए भी इलाके की तलाशी कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल श्रेया का कोई पता नहीं चल सका है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और लोग इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा जांच जारी है।