
वाराणसी — शुक्रवार को जेसीपी मुख्यालय पर आयोजित एक सादे समारोह में संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) राजेश कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक (पीआरओ) प्रकाश सिंह को स्थानांतरण के उपरांत विदाई दी। यह आयोजन पुलिस कार्यालय परिसर में किया गया।
समारोह के दौरान जेसीपी ने उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रकाश सिंह की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासनप्रियता और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जेसीपी ने आशा व्यक्त की कि प्रकाश सिंह अपने नए कार्यस्थल पर भी उसी कर्मठता और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।