RS Shivmurti

पीजी कालेज में इग्नू के नव प्रवेशी छात्रों का आयोजित हुआ परिचय सभा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गाजीपुर। इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, (नई दिल्ली) अध्ययन केन्द्र 27101, पी0 जी0 कालेज, गाजीपुर में जनवरी, 2025 सत्र के नव प्रवेशी छात्रों के परिचय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफे (डा)एस.डी.सिंह, विभागाध्यक्ष बी. एड., पी. जी. कॉलेज, इग्नू के नव प्रवेशी छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर यह बताया कि किस प्रकार से पढ़ाई करना है, असाइनमेंट कैसे लिखा जाय और परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करनी है, विस्तार पूर्वक बताया। इग्नू के आनलाइन कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए एवं एम0एस0 पोर्टल के विशेषताओं से प्राध्यापकों को अवगत कराया। छात्रों के समस्याओं को सुनते हुए उसका समाधान कैसे हो और पुनः पंजीकरण समय से कैसे करायें इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते एक वर्षीय पाठ्यक्रम असाइनमेंट किस तरह तैयार करे एवं सेमेस्टर सिस्टम में पढ़ाई के तरीके, समस्याओं के त्वरित समाधान, नई शिक्षा नीति एवं इग्नू के ऊपर विशेष रुप से प्रकाश डाला साथ ही पी जी टी हेतु एकल विषय पर विशेष रूप से छात्रों के विषय कॉम्बिनेशन पर बात हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रोफे0 (डा) एस0 एन0 सिंह नव प्रवेशी छात्रों तथा काउंसलर के प्रति आभार व्यक्त किया।उक्त अवसर पर काउंसलर डॉ राम दुलारे, डा0 राकेश जी, डा0 संजय कुमार, कुमार, डा उमा निवास मिश्र, डा अमित सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, सुनील कुमार, अरुण कुमार कुशवाहा एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी अमितेश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक इग्नू डॉ पीयूष कांत सिंह ने किया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  महाकुंभ को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी का बेतुका बयान, बोले लगता है स्वर्ग फुल हो जाएगा, नर्क में कोई बचेगा ही नहीं
Jamuna college
Aditya