RS Shivmurti

मेरठ में दरोगा का बेटा निकला हथियार तस्कर, STF ने 17 बंदूकों के साथ दबोचा

खबर को शेयर करे

मेरठ में यूपी पुलिस के दरोगा के बेटे रोहन को हथियार तस्करी के आरोप में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। रोहन के पास से 17 बंदूकें और 700 कारतूस बरामद हुए हैं। जांच में पता चला है कि रोहन का गैंग AK-47 जैसे खतरनाक हथियारों की भी सप्लाई कर चुका है। इस गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

RS Shivmurti

रोहन के पिता राकेश सिंह यूपी पुलिस में दरोगा हैं और वर्तमान में मथुरा में तैनात हैं। रोहन ने पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की और दरोगा परीक्षा की तैयारी भी की थी, लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके बाद उसने ठेकेदारी शुरू की, जहां उसकी मुलाकात अनिल बालियान नामक हथियार तस्कर से हुई। जल्दी पैसा कमाने की चाहत में उसने हथियारों की तस्करी शुरू कर दी।

रोहन का काम ग्राहकों को खोजना, नेटवर्क तैयार करना और सौदा तय होने के बाद हथियार सप्लाई करना था। एसटीएफ अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने अब तक किन-किन स्थानों पर हथियार सप्लाई किए हैं। इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने से क्षेत्र में हथियार तस्करी के नेटवर्क को लेकर चिंता बढ़ गई है।

इसे भी पढ़े -  राजस्थान पुलिस का नया प्रयोग: चवन्नी का ईनाम घोषित
Jamuna college
Aditya