RS Shivmurti

महुली गांव में बाइक के धक्के से मासूम बालक हुआ घायल, इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किराया भर्ती

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में बाइक के धक्के से एक मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय फैजान पुत्र जलालुद्दीन निवासी महुली अपने घर के पास खेल रहा था कि तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मासूम बालक घायल हो गया। घायल अवस्था मे परिजनों ने एक निजी अस्पताल ले गए। जहाँ फिर मासूम बालक के परिजनों ने इलाज हेतु शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया। जहाँ इलाज चल रहा है।

RS Shivmurti

रिपोर्ट: कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  मारुति सुजुकी बलेनो: देश की नंबर 1 प्रीमियम हैचबैक
Jamuna college
Aditya