RS Shivmurti

इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने की आईफा उत्सवम अवॉर्ड में शिरकत

खबर को शेयर करे

इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने आबू धाबी में आयोजित “आईफा उत्सवम अवॉर्ड” समारोह में शिरकत की। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में सिन्हा ने भारतीय सिनेमा के कई जाने-माने सितारों और फिल्म निर्माताओं के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

RS Shivmurti

इस दौरान उन्होंने कहा कि आईफा अवॉर्ड्स के लिए अबू धाबी में आकर और आईफा उत्सवम अवॉर्ड्स के साथ एक अद्भुत सप्ताहांत की शुरुआत करके बहुत खुशी हो रही है। यह अवसर सिनेमा, संस्कृति और रचनात्मकता में सर्वश्रेष्ठ का जश्न मनाने का है। उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन भारतीय सिनेमा की विविधता और कला को एक वैश्विक मंच पर लाने का एक शानदार अवसर है। सिन्हा ने भारतीय फिल्म उद्योग की उभरती प्रतिभाओं और उनके योगदान की भी सराहना की।

गौरतलब है कि अभय सिन्हा, जो भारतीय फिल्म उद्योग में अपने वर्षों के योगदान और नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध हैं, ने इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री में उभरती प्रतिभाओं की सराहना की और सिनेमा के भविष्य को लेकर अपनी आशाएं व्यक्त कीं। आईफा उत्सवम अवॉर्ड सिनेमा की विविधता और कला को सम्मानित करने वाला एक बड़ा मंच है, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सितारों की भागीदारी रहती है।

इसे भी पढ़े -  वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर में 10 अगस्त को शाम 6 बजे देखिए विक्रांत सिंह राजपूत, ऋतु सिंह और अवधेश मिश्रा की फिल्म "भूत"
Jamuna college
Aditya