RS Shivmurti

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, चंदौली में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

खबर को शेयर करे

15 अगस्त 2024 को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, चंदौली में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्य प्रबंध निदेशक डॉ. धनंजय सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप सेनानायक पी.ए.सी. श्री पी.के. यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को समाज और देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नर्सिंग सेवा को सामाजिक समरसता और सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति गीत और नृत्य शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को और भी जोशीला बना दिया। कार्यक्रम का संचालन बी.एस.सी. नर्सिंग के तीसरे सेमेस्टर की छात्रा फिरदौस और सुमन ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे. के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में देश के विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी को सुनिश्चित करने पर बल दिया। इस अवसर पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, वाइस प्रिंसिपल वर्तिका सिंह, और अन्य शिक्षकों के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में, सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस के महत्व को याद किया और देश की प्रगति में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़े -  चंदौली:सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
Jamuna college
Aditya