पुलिस आयुक्त, वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा वाराणसी में वीवीआई कार्यक्रम के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन व विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश

  1. पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।
  2. मुख्य द्वार, परेड ग्राउण्ड, हेलीपैड आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा उन्हें मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
  3. पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन से चौकाघाट, धौसाबाद होते हुए ताज होटल व कचहरी चौराहा तक का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व यातायात प्रबंधन का जायजा लिया ।
  4. उन्होंने निर्देशित किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था हर हाल में सुचारू रखी जाए, ताकि आम नागरिकों एवं एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
  5. विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती करने एवं चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए । आज दिनांक 08.09.2025 को पुलिस आयुक्त वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन एवं नगर के विभिन्न प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन मुख्य द्वार, परेड ग्राउण्ड एवं हेलीपैड का भ्रमण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और उन्हें मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस लाइन से चौकाघाट, धौसाबाद होते हुए ताज होटल व कचहरी चौराहा तक का स्थलीय जायजा लेकर यातायात प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था हर हाल में सुचारू रहे, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी किसी प्रकार की बाधा न हो । इसके अतिरिक्त संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती एवं चौकसी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए । इस दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्री वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) श्री ईशान सोनी व प्रतिसार निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
खबर को शेयर करे