


प्रयागराज महाकुंभ-2025 के आगामी स्नान पर्व तथा विन्ध्यचाल में मौनी अमावस्या पर भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ विन्ध्याचल धाम का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश —
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के आगामी स्नान पर्व तथा मां विन्ध्यवासिनी देवी का मौनी अमवास्या पर दर्शन पूजन करने आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुजन की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी “पीयूष मोर्डिया” द्वारा पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर “आर0पी0सिंह”, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” व जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम व परिसर सहित गंगा घाटों पर भ्रमण/निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इसी क्रम में सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम व पब्लिक एड्रेस सिस्टम का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण की ड्यूटियां विन्ध्याचल धाम व गंगा घाटों सहित विभिन्न प्वाइंटों पर लगायी गयी है ताकि श्रद्धालुजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुगमता से मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर सकें ।
उक्त भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्यधाम, थानाध्यक्ष विन्ध्याचल, यातायात प्रभारी सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
