
वाराणसी में देव दीपावली को देखते हुए वाराणसी के घाटों पर इन दिनों जहां साफ सफाई चरम सीमा पर चल रही हो वही हरिशचंद्र घाट पर लगातार बाढ़ आने के कारण मिट्टी भर जाने से नाले का पानी ऊपर से कई स्थानों पर से बह रहा है जो कि वही बाबा मसान नाथ जी का मंदिर है लोग इस गंदगी से आते जाते हैं मंदिर में दर्शन करने भी इस जल जमाव से होकर जाते हैं इतनी दुर्गंध होती है कि घाट पर रुकना मुश्किल हो गया है वही बाबा के पुजारी पंकज जी ने कहा कि दर्शन आरती के समय आते हैं आकर के नीचे से ही प्रणाम करके चले जाते हैं मंदिर के पास नहीं आते हैं वही कोई जिम्मेदार अधिकारी अब तक यह देखने नहीं पहुंचे की यह सीवर का पानी है या जलकल का पानी है आखिर क्यों इतनी बदबू दे रही है अगर नल का पानी हो तो इसको जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान में ले क्योंकि देव दीपावली भी नजदीक है देखा जाए तो वहीं डेड बॉडी लेकर भी लोग आते हैं दूर दराज से काफी भीड़ हो जाने के कारण लोगों को बैठने का स्थान भी नहीं मिल पाता है अगर समय रहते इसकी साफ सफाई हो जाए तो यहां अंतिम संस्कार में लोग जो शामिल होते हैं उन्हें कठिनाइयों का सामना करना ना पड़े
