वाराणसी में हाथों में भाला लिए दो आदमी कर रहें है आम की रखवाली, किसान ने खेत में लगा रखा है CCTV, कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान

खबर को शेयर करे

वाराणसी में एक खास आम चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां आम की रक्षा के लिए बाग मालिक ने दो पहरेदार लगा रखा है,जो हाथों में भला लिए पहेरदारी करते हुए नजर आ रहें है। सुरक्षा में किसी प्रकार की चूंक ना हो सीसीटीवी भी खेत में लगा रखा गया है। इस खास आम को देखने के लिए गांव के लोग पहुंच रहें है।

आखिर इस आम के लिए इतनी व्यवस्था क्यों की गई है आइए जानते है।

यह आम कोई आम आम नहीं है,यह जापान का प्रसिद्द आम मियाजाकी है। इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 2 लाख से लेकर 3 लाख रुपया किलोग्राम है। यानि एक आम की कीमत 40 से 50 हजार रुपया है। जिसको वाराणसी के चोलापुर निवासी किसान शैलेंद्र कुमार रघुवंशी द्वारा लगाया गया है।

आम का सीजन होने के कारण मियाजाकी आम के पेड़ में फल आने लगे है। आम की कीमत जानने के बाद आसपास के गांव के लोग भी देखने पहुंच रहें है। सुरक्षा की दृष्टि से दो पहरेदार राम प्रताप 45 साल एवं कृष्ण कुमार 22 साल, दोनों पिछले दस दिन से दिन -रात मियाज़ाकी आम की हाथ में भला लिए हुए रखवाली कर रहे हैं। मियाज़ाकी के छोटे से पेड़ में करीब छह आम लगे हुए हैं, जिनका वजन तीन सौ ग्राम से चार सौ ग्राम के बीच है। यानी दो किलो आम के छह पीस की रखवाली करने के लिए ये दोनों पहरेदार लगाए गए हैं। सीसीटीवी से आमों की निगरानी अलग से हो रही है। जो वाराणसी में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़े -  मंडलायुक्त की अध्यक्षता में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक