


रामनगरवाराणसी।पुलिस की निष्क्रियता के चलते पुलिस बूथ सै मात्र कुछ ही दूर पर एसबीआई बैंक के पास खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर चोरों ने पिछली सीट पर रखा बैग निकल कर लें गये। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिला के जमालपुर थाना अंतर्गत ईशुपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह पटेल परिवार संग शुक्रवार को सामने घाट स्थित अपने बेटी के घर गए हुए थे। वह शनिवार को शादी के लिए खरीददारी करने रामनगर पहुंचे सुबह साढ़े ग्यारह बजे यहां पहुंचने पर चौक मिर्जापुर मार्ग पर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर कपड़े की दुकान पर साड़ी खरीदने चले गये। दोपहर लगभग दो बजे जब वापस आये तो गाड़ी का शीशा टूटा देख हतप्रभ रह गये। गाड़ी के पिछली सीट पर रखा बैग गायब था। उनके अनुसार बैग में दस हजार रुपये नगद सहित कीमती लगभग पांच साड़ियां थी। मिली सूचना पर पहुंची पुलिस आस-पास के दुकानदारों से पूछा तथा लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपने स्तर से जांच पड़ताल मे जुट गई हैं।
