धनतेरस एवं दीपावली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की महत्वपूर्ण बैठक

खबर को शेयर करे

दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, डॉ. एस. चन्नप्पा ने धनतेरस की पूर्व संध्या पर स्वर्णकारों के साथ एक विशेष गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी का उद्देश्य धनतेरस, दीपावली, काली प्रतिमा स्थापना एवं विसर्जन तथा अन्नकूट पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना था। बैठक में त्यौहारों के दौरान संभावित भीड़ और सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित इस बैठक में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, श्री गौरव वंसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती नीतू कद्यान, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के उपरांत सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत का जायजा लेने हेतु पुलिस बल के साथ पैदल गश्त भी की गई। इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए और पर्वों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

अपर पुलिस आयुक्त ने विशेष रूप से अन्नकूट पर्व के अवसर पर अन्नपूर्णा मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और अधिकारियों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। इस बैठक एवं गश्त का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान वाराणसी में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इस प्रकार, त्योहारी सीजन में सभी कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

इसे भी पढ़े -  नगरवासियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना