RS Shivmurti

तनावपूर्ण रिश्तों के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच महत्वपूर्ण समझौता, स्वदेश लौटे दोनों देशों के मछुआरे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बांग्लादेश ने रविवार को 95 भारतीय मछुआरों को भारत को सौंप दिया, जबकि नई दिल्ली ने 90 बांग्लादेशी मछुआरों को रिहा कर दिया. रविवार को दोनों देशों के बीच खराब संबंधों के बीच एक-दूसरे की हिरासत में मछुआरों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई. मछुआरों को रिहा करने के फैसले की घोषणा नई दिल्ली और ढाका ने गुरुवार को की थी.

RS Shivmurti

मछुआरों के आदान-प्रदान का समन्वय भारतीय कोस्ट गार्ड और बांग्लादेशी कोस्ट गार्ड द्वारा किया गया था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बांग्लादेशी पक्ष ने 95 मछुआरों और चार मछली पकड़ने वाली नौकाओं को भारतीय कोस्ट गार्ड को सौंप दिया. इसमें कहा गया है कि भारतीय कोस्ट गार्ड ने 90 बांग्लादेशी मछुआरों को रिहा कर दिया, जिनमें डूबी हुई मछली पकड़ने वाली नाव “कौशिक” से बचाए गए 12 मछुआरे भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़े -  उमर अब्दुल्ला आज लेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ: 10 वर्षों बाद चुनी हुई सरकार का गठन
Jamuna college
Aditya