


आईएमए एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की शानदार पहल

प्रदूषण मुक्त वातावरण और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैली का आयोजन
वाराणसी । इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बनारस शाखा और साई (फिट इंडिया) के संयुक्त प्रयास से आज, रविवार 16 मार्च को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य सामाजिक जनजागरूकता बढ़ाना, प्रदूषण मुक्त काशी का संदेश देना और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना था। चिकित्सको ने कहा कि साइकिल चलाने से कार्डियक मेटाबॉलिक हेल्थ बेहतर रहती है और यह डायबिटीज, मोटापा, हृदय रोग तथा अन्य बीमारियों को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होता है। एक नए शोध में पाया गया है कि नियमित रूप से साइकिल चलाने से मानसिक तनाव कम होता है और शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है। साथ ही, साइकिल चलाने से वातावरण भी प्रदूषित नहीं होता, जिससे शहर को स्वच्छ और हरित बनाए रखने में मदद मिलती है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सिंह ने कहा कि इस तरह की रैलियों से आम जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलती है। सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि फिट इंडिया का यह कार्यक्रम समाज में एक सार्थक संदेश देता है, जिससे स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। डॉ. संजय गर्ग और डॉ. संजय पटेल ने कहा कि यह रैली महिलाओं में होने वाली बीमारियों, जैसे मोटापा, डायबिटीज और पीसीओडी, को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध हो सकती है। साइकिल रैली आईएमए के प्रांगण से शुरू होकर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक गई और फिर वापस आईएमए भवन में समाप्त हुई। रैली में आईएमए प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. एल. गुप्ता, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. राबिन दुबे, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. ए. के. कौशिक, डॉ. सुनील शर्मा, वित्त सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ. हेमंत सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. शालिनी टंडन, डॉ. सी. के. पी. सिन्हा, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. रितु गर्ग, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. अनुराग टंडन, डॉ. विजय गुप्ता सहित साई के पदाधिकारी और सैकड़ों प्रतिभागी उपस्थित रहे। संस्था सचिव डॉ.अरुण कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।