RS Shivmurti

बिहार में भीषण सड़क हादसा, तीन चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

धू-धू जली बाइक
~~~
कटिहार में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक आपस में चचेरे भाई हैं। घटना बारसोई प्रखंड अंतर्गत लगवा दास ग्राम पंचायत के गोलदाह ग्राम के पास की है। यह बिहार और बंगाल का बॉर्डर है। मृतकों की पहचान लगवा दास ग्राम पंचायत के सतवा ग्राम वार्ड 6 के निवासी गोपाल घोष, रंजित घोष और हीरा घोष (30) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिसमें दो भाइयों गोपाल घोष एवं रंजित घोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गये और आननफानन में लोग उसे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई लाया गया, जहां इलाज के दौरान हीरा घोष की मौत हो गई। पेड़ से टकराते ही बाइक में आग लग गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मुंबई में BMC कर्मचारियों-पुलिस पर पथराव
Jamuna college
Aditya