सोनाली पटवा।वाराणसी: ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े हेट स्पीच के आरोपों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की मांग को लेकर दाखिल याचिका को अदालत ने निरस्त कर दिया है। अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार की अदालत ने मंगलवार को इस पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया।
याचिकाकर्ता हरिशंकर पांडेय ने अखिलेश यादव और ओवैसी के बयानों को हेट स्पीच की श्रेणी में रखते हुए आरोप लगाया था कि इन बयानों से हिंदू समाज के प्रति घृणा फैलाने का प्रयास किया गया। इसके तहत, एसीजेएम पंचम (एमपी-एमएलए) उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। हालांकि, अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया, जिससे दोनों नेताओं को राहत मिली है।