RS Shivmurti

ऊर्जांचल में पत्रकारिता के साथ पीआरओ को वर्तमान ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जी एस तिवारी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.. अतुल शाह

खबर को शेयर करे

= विदाई समारोह में पीआरओ के सम्मान में लोगों ने कविता के माध्यम से भी उनको तारीफ किया।

अनपरा सोनभद्र।
हिंडालको रेनूसागर पावर डिविजन के जनसंपर्क अधिकारी पत्रकार जी एस तिवारी के सेवानिवृत होने के बाद काशी मोड़ स्थित डी डी प्लेस होटल पर ऊर्जाचक प्रेस क्लब अनपरा के तत्वधान में पत्रकारों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें जीएस तिवारी को पत्रकारों ने फूल माला,श्रीफल और शाल देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल शाह ने अपनी पत्रकारिता के अनुभव को साझा करते हुए जीएस तिवारी को एक बेहतरीन पीआरओ होने के साथ – साथ पत्रकार का कार्य करने का अनुभव को साझा करते हुए सभी पत्रकारों को इनसे सीख लेने की बात कही। उन्होंने मीडिया को उन्होंने अवगत कराया की पत्रकार छोटा, बड़ा कोई भी हो किसी के साथ अगर कोई घटना दुर्घटना होनी अनहोनी होती है तो एक मंच पर खड़े होकर उनका सहयोग करें। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ऊर्जाचल प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष आर पी सिंह ने उन्हें फूल माला अंग वस्त्र देकर इस विदाई समारोह को खुशनुमा बना दिया। आर पी सिंह ने कहा ऊर्जाचल में एक प्रेस क्लब बनाने का मकसद यही था की एक दूसरे के आपस में परस्पर सहयोग एवं सुख दुख में काम आवे। जीएस तिवारी का व्यवहार व कार्य को देखकर उनसे सिख लेनी चाहिए। आज श्री तिवारी यहां से जा रहे है, ना कि हम लोग से अलग हो रहे हैं। उनका आना-जाना लगा रहेगा। उनके उज्जवल भविष्य एक स्वस्थ्य रहने का ईश्वर से प्रार्थना की। इसके अलावा कार्यक्रम को संजय द्विवेदी, अजय द्विवेदी दरोगा देव यादव ,गोविंद मिश्रा, विक्रम सिंह, रोशन शर्मा, संतोष सोनी, विजय विश्वकर्मा,उमेश सिंह,अशोक गोयल, आदि ने संबोधित करते हुए जीएस तिवारी को उनके कार्य की सराहना करते हुए उनको ऊर्जाचल के एक मिसाल पत्रकार के रूप में याद करते रहने की बात कही इस अवसर पर दर्जनों पत्रकार ने उनको फूल माला से लाद दिया।संचालन चंद्रमोली मिश्रा ने किया।

इसे भी पढ़े -  शिवपाल सिंह यादव ने CM योगी पर किया पलटवार
Jamuna college
Aditya