RS Shivmurti

राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी ने काशी के प्रमुख मंदिरों में किया दर्शन-पूजन

खबर को शेयर करे

असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी ने वाराणसी में स्थित काशी के प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने सबसे पहले बाबा काल भैरव, जिन्हें काशी का कोतवाल कहा जाता है, के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव का विधिवत पूजन किया। इसके पश्चात उन्होंने माँ दुर्गा मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। अंत में, राज्यपाल जी ने संकट मोचन श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनकी आराधना की।

इन मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने देश और समाज की समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। इस धार्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व के इन मंदिरों में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी श्रद्धा प्रकट की। उनकी इस यात्रा को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  5000 घूस लेते सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya