सरकारी रास्ता जेसीबी से उखाड़ा,ग्राम प्रधान ने की थाने में शिकायत

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के चौबेपुर में ग्राम पंचायत बराई के ग्राम प्रधान पंकज गिरि ने चौबेपुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव का पुराना सरकारी खड़ंजा — जो पिछले लगभग 20 वर्षों से ग्रामीणों के आवागमन का एकमात्र मार्ग था — उसे भूमाफियाओं द्वारा 15 मई 2025 को जेसीबी मशीन से उखाड़ दिया गया।
प्रधान ने बताया कि खड़ंजा जय प्रकाश कॉलेज के पीछे स्थित था और ग्रामवासियों के जाने के लिए एक मात्र रास्ता है। उन्होंने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे और कार्य को रुकवाने का प्रयास किया, तो आरोपितों ने उनकी बात नहीं मानी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
पंकज गिरि ने थानाध्यक्ष से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

इसे भी पढ़े -  बन्द मकान से लाखों की चोरी