![](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-10-at-13.25.21_d33a8b37.jpg)
![1000212116](https://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/1000212116.jpg)
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/AOB-Bridal-Makeup-post-New.jpg)
रोहनिया।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के अवसर पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कोरौता स्थित पटेल तालाब पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के उपरांत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सुशासन यात्रा निकाला जो जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा भानु शंकर पटेल के आवास पर पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गया। जिसके दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका 100 वां जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में लोगों को बताया। सभी अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा भानु शंकर पटेल ने माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा भानु शंकर पटेल के जन्मदिन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने केक काटकर बधाई दी और क्षेत्र से आए हुए गरीब असहयों को कंबल वितरण किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष विपिन पांडेय,आशीष राय रिंकू ,अभिषेक सिंह, पंकज श्रीवास्तव ,रंजनी सिंह आलोक पांडेय, संतोष गुप्ता,राजबली चक्रवर्ती, अमित पटेल, राजेश राजभर इत्यादि लोग शामिल रहे।
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-22-at-23.28.44.jpeg)