वाराणसी।मडुवाडीह थानाक्षेत्र के भिखारीपुर स्थित कृष्णा विला अपार्टमेंट में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली 28 वर्षीय युवती विभा शुक्ला रविवार की देर रात दुपट्टे को गले का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई।सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।घटना की जानकारी तब हुई जब विभा की बहन हेमा शुक्ला बाहर से घर का सामान लेकर वापस कमरे पर पहुँची।मृतक मूल रूप से मिर्जापुर के बरेवां,चुनार की रहने वाली थी।सूचना पर मौके पर फोरेंसिक टीम संग एसीपी रोहनियां संजीव कुमार शर्मा भी पहुँचे।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।मडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि मृतक की बहन हेमा 28 अगस्त से यहां विभा के साथ रह रही थी।