महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रभात फेरी का आयोजन, गिरीश चंद्र पांडे रहे शामिल

खबर को शेयर करे

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज सुबह लहुराबीर आजाद पार्क से मैदागिन टाउन हाल तक एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस से शिवपुर विधानसभा प्रत्याशी गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गुड्डू और कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता तथा नेता शामिल हुए।

प्रभात फेरी के दौरान सभी लोग गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को याद करते हुए उत्साह से आगे बढ़े। गिरीश चंद्र पांडे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में लोगों को इन महान नेताओं के योगदान और उनके सिद्धांतों को याद करने की अपील की। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को एक नई दिशा दी है। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और राष्ट्र की सेवा में अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए।”

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने गांधी और शास्त्री जी की विचारधाराओं को फैलाने का संकल्प लिया, और यह कार्यक्रम उनके योगदान को याद करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ। प्रभात फेरी में शामिल सभी ने एकजुटता और समर्पण का प्रतीक प्रस्तुत किया, जो आने वाले समय में समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगा।

इसे भी पढ़े -  अधिवक्ता के अपहरण मामले में वकीलों की हड़ताल