RS Shivmurti

आशापुर में विराट दंगल का आयोजन, गिरीश चंद्र पांडे ने विजेताओं को किया सम्मानित

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा।प्राचीन विराट दंगल समिति के तत्वावधान में वाराणसी के आशापुर में एक भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए कई पहलवान और बॉडीबिल्डर्स ने हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी उमड़े, जिससे आयोजन का माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया।

RS Shivmurti

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार पांडे ने की, वहीं विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व शिवपुर विधानसभा प्रत्याशी गिरीश चंद्र पांडे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। पांडे ने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में शारीरिक और मानसिक मजबूती को बढ़ावा देते हैं और खेल के प्रति उनके उत्साह को बनाए रखते हैं।

इस अवसर पर गिरीश चंद्र पांडे ने समिति के सदस्यों और आयोजनकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों का समर्थन करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने कुश्ती का आनंद उठाया और पहलवानों का हौसला बढ़ाया।

इसे भी पढ़े -  बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बनारस बंद: व्यापारियों का आह्वान, दूध, दवा और अन्य वस्तुओं की दुकानें रहेंगी बंद
Jamuna college
Aditya