RS Shivmurti

गंगा हर घंटे चार सेंटीमीटर बढ़ रही हैं

खबर को शेयर करे

वाराणसी: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश और मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की नदियों में उफान का असर गंगा में काशी तक दिखने लगा है। सोमवार सुबह 10 बजे से गंगा के जलस्तर में छह सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से वृद्धि हो रही थी, जो शाम के बाद कम होकर चार सेंटीमीटर प्रति घंटे रह गई। रात 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 65.92 मीटर पर पहुँच गया। गंगा के इस उफान से तटवर्ती क्षेत्रों के लोग चिंतित हैं।

केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा के जलस्तर में 24 घंटे में एक मीटर की वृद्धि हो रही है। यदि बढ़त का मौजूदा ट्रेंड अगले 24 घंटों तक जारी रहता है, तो कई क्षेत्रों में स्थिति गंभीर हो सकती है। आयोग के अनुसार, यदि जलस्तर दो मीटर और बढ़ा, तो वरुणा, अस्सी और गोमती में गंगा का पलट प्रवाह शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़े -  डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय 10 को पर्चा भरेंगे
Jamuna college
Aditya