RS Shivmurti

उफान पर गंगाः कोनिया क्षेत्र के कई इलाकों में पानी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने लिया जायजा

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

सम्पूर्ण बाढ़ ग्रसित इलाके में पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें कर्मचारी

विधायक ने पुलिस को बाढ़ ग्रसित इलाकों में पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया

   वाराणसी। वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है। गंगा किनारे निचले इलाके की बस्तियों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है।मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूर्व मंत्री एवं वाराणसी दक्षिणी विधानसभा के विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। कोनिया क्षेत्र में विधायक ने बाढ़ से घिरे मकानों को देखा एवं प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम जाना और हर आवश्यक मदद दिलाने की बात कही। 
   विधायक ने भ्रमण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को सम्पूर्ण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कुछ पीड़ित परिवार आश्रय स्थल में रह रहे हैं। विधायक ने उनके लिए उपलब्ध करायी गईं व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा इलाके में चोरी जैसी घटनाएं न हो, इसके लिए पुलिस को रात में पेट्रोलिंग हेतु निर्देशित किया।
  भ्रमण के दौरान विधायक संग पार्षद पति विजय सोनकर, दीपक मौर्या, बबलू सेठ, समेत बाढ़ राहत से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े -  चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने बलिया निवासी सिपाही को बोलेरो से रौंदा, मौत से मचा कोहराम
Jamuna college
Aditya