(वाराणसी)। मिर्जामुराद के गौर गांव में गुरुवार की सांयकाल जलनिगम के पास स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित गणेश भगवान की छोटी मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गयी।गणेश की मूर्ति को क्षतिग्रस्त देख ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा करते रहे।
इस बाबत मंदिर के संरक्षक डा.शीतला प्रसाद सिंह का कहना रहा कि किसी व्यक्ति द्वारा पूजा-पाठ करते समय जल भरा लोटा या कोई वजनी वस्तु गिरने से मूर्ति क्षतिग्रस्त हुई होगी।वही मूर्ति टूटने की सूचना पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजयराज वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच मूर्ति टूटने के बावत अगल-बगल के लोगो से जानकारी लिया।