RS Shivmurti

33.45 लाख की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास सम्पन्न

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

भिटारी रूमन स्कूल के पास हर्जन बस्ती से पटेल बस्ती तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास धूमधाम से सम्पन्न हुआ। यह सड़क धर्मराज त्रिपाठी के मकान से लेकर छांगुर पटेल के मकान तक, ₹ 33.45 लाख की लागत से बनाई जाएगी।

RS Shivmurti

शिलान्यास के अवसर पर विधिवत पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसे श्री अवधेश तिवारी जी ने सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में मा. पार्षद श्री रविंद्र सोनकर उर्फ (बब्लू) ने नारियल तोड़कर विधिवत पूजन सम्पन्न किया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्षेत्र की सम्मानित जनता के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस सड़क के बनने से हर्जन बस्ती से पटेल बस्ती के बीच के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास गति पकड़ेगा। स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण को लेकर खुशी जताई और इसे लंबे समय से लंबित मांग का पूरा होना बताया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने विकास कार्यों की सराहना की और इस प्रकार के और भी कार्यों की अपेक्षा जताई।

रिपोर्ट-शिवम तिवारी विक्कू

इसे भी पढ़े -  केरल में एंबुलेंस को रास्ता न देने पर कार चालक पर सख्त कार्रवाई
Jamuna college
Aditya