RS Shivmurti

पूर्व ग्राम प्रधान की ब्रेन हेमरेज होने से हुई मौत, गांव में छायी शोक की लहर

खबर को शेयर करे

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मुंगवार कृष्णदत्तपुर गांव के वर्तमान प्रधान कृष्णावती देवी के पति श्री प्रकाश यादव की माता पूर्व ग्राम प्रधान तज्जी देवी का मंगलवार की रात लगभग 7 बजे ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई।जिससे गांव में शोक की लहर छा गई। तज्जी देवी सन 2005 से 2010 तक ग्राम प्रधान रही उनकी तबीयत लगभग एक सप्ताह से तबीयत खराब होने के कारण भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था उनकी ब्रेन हेमरेज होने से देहांत हो गया। जिनका मणिकर्णिका घाट पर पति लल्लू यादव द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया।इनको तीन पुत्र तथा दो पुत्री है। तज्जी देवी के पति लल्लू यादव भी सन 2000 से 2005 तक ग्राम प्रधान रहे तथा इस समय वर्तमान में उनकी बहू कृष्णावती देवी पत्नी प्रकाश यादव ग्राम प्रधान पद पर हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  51 हजार दीपों से जगमगाया बिंदु सरोवर
Jamuna college
Aditya