
वाराणसी – सांसद स्थानीय विकास निधि वर्ष 2024- 25 के अंतर्गत रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मंगलवार को मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह की अध्यक्षता में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में मेन सड़क से लक्ष्मी सिंह के फॉर्म तक 3.39 लाख की लागत का 4.5 मी० लंबी इंटरलॉकिंग का कार्य तथा स्पीराज के घर से मालवंत के घर तक 3.23 लाख की लागत का 70 मीटर लंबी पिच रोड के कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष अमित सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन शुलटंकेश्वर मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनूप श्रीवास्तव, अमरनाथ गिरी, गोपाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, लक्ष्मण शर्मा, मुन्ना सिंह, रमेश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।