वाराणसी। तेरस की पूर्व संध्या पर भगवान शंकर की काशी केसरिया मय हो गई थी। कावड़ यात्रा के प्रमुख मार्ग मड़ौली-मडुवाडीह मार्ग पर कांवरियों की सेवा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा दिखाई दिया।जहाँ एक तरफ मड़ौली से मडुवाडीह तक हर जगह बोल बम का जय घोष करते कावरियों की कतारें ही नजर आ रही थी तो विभिन्न सेवा समितियां के लोग उनकी सेवा करते नहीं थक रहे थे।मडुवाडीह में बोल बम सेवा समिति के बैनर तले सत्यम जायसवाल,आशीष प्रजापति, विशाल प्रजापति, बबलू मोर्य, शशि जायसवाल, बिपिन चंद्र विश्वकर्मा,महेश राय,आशीष सोनकर, हुकुमचंद विश्वकर्मा पूरे दिन कांवरियों की सेवा में लगे रहे। कोई कांवरियों के पांव के छालों व घाव पर पट्टी बांध रहा था तो कोई प्यास बुझाने के लिए शरबत व पानी पिला रहा था। कांवरियों के लिए फलाहारी नाश्ते का इंतजाम भी किया गया था।