वाराणसी- रविवार को राजातालाब थाने के पास स्थापित ट्रांसफार्मर की एबीसी का कार्य कराया जाएगा जिसके कारण केंद्र गंजारी से निर्गत 11 केवी फीडर तहसील सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगा जिसके कारण राजातालाब तहसील,रानी बाजार एवं कचनार की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है।उपरोक्त जानकारी उपखंड अधिकारी राजातालाब ने दी।वही दूसरी तरफ रविवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र मण्डुआडीह पर 11 केवी वीसीवी पैनल को बदलने का कार्य किया जायेगा जिसकी वजह से 11 केवी सुन्दरपुर एवं 11 केवी कर्दमेश्वर फीडर बन्द रहेंगे।सुसुवाही,अवलेशपुर,नुआंव,कन्दवां,पहाड़ी गेट,जलालीपट्टी,कर्दमेश्वर आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।कार्य के दौरान हाइडिल कालोनी भिखारीपुर की आपूर्ति भी आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपनी दैनिक आवश्यकताओं जैसे पीने के पानी,इन्वर्टर चार्ज, जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था कर लें।उपभोक्ताओं को हुई परेशानी के लिए खेद है।उपरोक्त जानकारी अधिशाषी अभियंता द्वितीय ने दी।