RS Shivmurti

मवेशियों से लदी पिकअप पलटी, पांच मवेशियों की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

धीना। थाना क्षेत्र के पसाई गांव में देर रात एक दुखद घटना घटी, जब वध के लिए ले जाए जा रहे मवेशियों से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप में सवार पांच मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार मवेशी बाल-बाल बच गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पशु तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो चुके थे।

RS Shivmurti

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पशु तस्कर नौ मवेशियों को पिकअप पर लादकर बिहार के लिए वध के उद्देश्य से ले जा रहे थे। लेकिन रात के समय पिकअप तेज गति से चल रही थी और पसाई गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। सड़क किनारे स्थित घरों में सो रहे ग्रामीण अचानक हुई इस दुर्घटना से घबरा गए। आवाज सुनकर जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि वाहन चालक और तस्कर मौके से फरार हो चुके थे।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान निधि खरवार को दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी कमालपुर, सतीश प्रकाश और प्रधान प्रतिनिधि उमेश खरवार ने मिलकर मृत मवेशियों को गड्ढा खुदवाकर दफनाया। साथ ही, घायल मवेशियों को चारा और पानी दिया गया। पुलिस ने वाहन और मवेशियों को कब्जे में लेकर थाना लाकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मवेशियों और पिकअप को थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़े -  वृद्धाश्रम चन्दौली में स्वास्थ्य चेकअप और दवा वितरण का आयोजन

यह घटना न केवल मवेशियों के लिए दुखद रही, बल्कि इससे पशु तस्करी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई की आवश्यकता भी फिर से उजागर हुई है।

Jamuna college
Aditya