RS Shivmurti

शहर में नहीं आएंगे बाहरी वाहन नगर बस सेवा भी पांच तक बंद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए आज रात से यातायात प्रतिबंधित

RS Shivmurti

वाराणसी- महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है। यह शुक्रवार की रात से पांच फरवरी तक रहेगा। इसके तहत नगर बस सेवा का संचालन भी पांच फरवरी तक बंद कर दिया गया है।
डीसीपी ट्रैफिक हदेश कुमार के अनुसार डीजल सिटी बस ईधन लेने के लिए कैंट फ्लाईओवर के ऊपर से गोलगड्डा काशी डिपो जा सकती है। सभी पैडल रिक्शा काशी जोन में प्रतिबंधित किया गया है।
कोई रिक्शा चलाता मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। रिक्शा को नगर निगम से लाइसेंस मिलने के बाद ही चिह्न मार्ग पर चलाने की अनुमति की जाएगी।
मालवाहक वाहन दिन में नहीं जाएंगे काशी जोन : मालवाहक वाहन को दिन में काशी जोन में जाने पर रोक रहेगी। वह रात 11 बजे से सुबह सात बजे तक ही आ सकेंगे। वहीं मालवीय चौराहे से जाने वाले बाहरी वाहनों को रविंद्रपुरी कालोनी रोड पर पार्क नहीं करने दिया जाएगा।
शहर में यहां होगी पार्किंग

  • डीएवी कालेज लोहटिया
  • कबीर मठ मैदान पिपलानी कटरा
  • संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
  • संत रविदास मंदिर मैदान

मैदागिन की ओर नहीं जाएंगे दूसरे जनपद के वाहन

  • तेलियाबाग व कबीर मठ तिराहा से बाहरी वाहन मैदागिन नहीं जाएंगे
  • चौकाघाट चौराहे से दूसरे जिलों के चार व तीन पहिया वाहन आगे नहीं जाएंगे
  • गोलगड्डा तिराहा, भदऊ चुंगी तिराहा से बाहरी वाहन विश्वेश्वरगंज नहीं आएंगे

बाहर ही रहेंगी बाहरी बसें

  • दूसरे जिलों से वाराणसी आने वाली बसै शहर के बाहर पार्किंग स्थल में पार्क होंगी।
  • सोनभद्र, प्रयागराज, मीरजापुर से आने वाली बसें मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर मैदान में पार्क होंगी
  • सिर्फ सोनभद्र, विध्यनगर, काशी, चंदौली, वाराणसी ग्रामीण, कैट डिपो की रोडवेज बसें मोहनसराय, चांदपुर, लहरतारा होते कैंट आएंगी
  • आजमगढ़, जौनपुर व गाजीपुर से आने वाली बसें हरहुआ से आगे नहीं आएंगी, यहीं पार्क होंगी
  • दूसरे जिलों के वाहन जगतपुर इंटर कालेज के आगे नहीं आएंगे, वहीं पार्किंग में खड़े होंगे
  • अखरी बाइपास से बाहरी वाहन शहर में नहीं आएंगे उन्हें संत रविदास मंदिर मैदान में पार्क कराया जाएगा
  • इलेक्ट्रिक सिटी बसें हरहुआ से गिलट बाजार होते छोटी कटिंग मेमोरियल मैदान तक आएंगी और यहीं से जाएंगी।
  • इलेक्ट्रिक सिटी बसें यात्रियों को लेकर मोहनसराय से चांदपुर तक आएंगी और यहीं से जाएंगी।
इसे भी पढ़े -  सीएम योगी का काशी दौरा स्थगित, नई तारीख 25 नवम्बर
Jamuna college
Aditya